Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आया पानी `कनेक्शन`, बिल ने पुलिस को चौंकाया
Nov 18, 2022, 01:48 AM IST
श्रद्धा मर्डर केस में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है. पुलिस को आरोपी आफताब के फ्लैट का पानी का बिल मिला है. पुलिस का मानना है कि बिल का यह कनेक्शन मर्डर केस में अहम सुराग साबित हो सकता है.