Shraddha Murder Case: श्रद्धा मामले में पीड़िता के पिता बोले, `तकलीफ के बारे में वाइफ को बताया था`
Nov 19, 2022, 09:33 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में पीड़िता के पिता ने एक्सक्लूसिव बातचीत में सांझा किया कि श्रद्धा ने अपनी मां को अपनी पीड़ा के बारे में बताया था। उनका कहना है कि श्रद्धा ने बताया था की आफ़ताब उसे मारता था और उसे तकलीफ हो रही है।