Shraddha Murder Case: जंगल से बरामद जबड़े में मिला मेटल, Mumbai वाले Dentist ने दी बड़ी गवाही
Nov 27, 2022, 10:00 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में जंगल से बरामद जबड़े में एक मेटल मिला है। श्रद्धा के मुंबई वाले डेंटिस्ट ईशान मोटा से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि श्रद्धा का रूट कैनाल ट्रीटमेंट किया था जिसमें उनके दांतों में मेटल कैप्स लगाई थी। इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए पूरा बयान।