Shraddha Murder Case: Aftab के Polygraph Test का राउंड-3 संभव आज, क्या सोमवार को होगा Narco Test?
Nov 26, 2022, 10:44 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आफताब का तीसरी बार पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। दो दिन में करीब 19 घंटे तक हुआ आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट। इस दौरान आफताब से 40 सवाल पूछे गए। लेकिन अब तक पुलिस को ठोस जवाब नहीं मिले है। सवाल ये उठता है कि क्या सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है?