Shraddha Murder Case: Aftab पर श्रद्धा के पूर्व Boss Karan ने किए 3 बड़े खुलासे
Nov 19, 2022, 10:06 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में एक अहम खुलासा सामने आया है। श्रद्धा के पूर्व टीम लीड करण बारी ने नवंबर 2020 का एक वाक्य बताया है। जिसमें उन्होंने कहा कि आफताब ने 2 साल पहले श्रद्धा को बहुत बेरहमी से पीटा था और श्रद्धा की राइट आंख के नीचे ब्लैक मार्क हो गया था। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पूरा बयान।