`प्राण प्रतिष्ठा` समारोह से पहले रोशनी से जगमगा उठी `श्री राम`की ससुराल जनकपुर धाम
नेपाल: 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह आज दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और फिर यह एक बजे तक उसके पूरा होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित करेंगे, ऐसे में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले 'श्री राम' का ससुराल जनकपुर धाम भी दुल्हन की तरह सजाया गया है, देखें ये अलौकिक तस्वीरें...