`मेरा दिल ये पुकारे...` पर पुलिस ऑफिसर ने पहाड़ों पर किया ऐसा डांस, देख हर कोई रह गया दंग
Dec 09, 2022, 23:02 PM IST
नॉर्थ ईस्ट की एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) ने जो उन लोगों के लिए मिसाल है जो राह की मुश्किलों में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के बजाये हार मान लेते हैं. एक पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ Eksha Kerung नेशनल लेवल बॉक्सर, बाइक राइडर और सुपरमॉडल भी हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वो 'मेरा दिल ये पुकारे...' गाने पर डांस करती हुईं नजर आ रही है. देखें ये वायरल वीडियो