Ka Ba Song Controversy: Kanpur अग्निकांड पर गीत को लेकर गायिका Neha Singh Rathore को मिला नोटिस
Feb 22, 2023, 11:45 AM IST
बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर पुलिस ने नोटिस जारी किया है। हालही में नेहा ने कानपुर देहात अग्निकांड को लेकर 'का बा सीज़न-2' गाना गाया था। गायिका पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस वीडियो के ज़रिए समाज में नफरत फैलाने का काम किया।