भाई Rahul Gandhi के लिए दिल्ली के राजघाट से बहन Priyanka Gandhi Vadra ने की सियासी `बैटिंग`
Mar 26, 2023, 23:31 PM IST
राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद आज राजघाट पर कांग्रेस का पूरा कुनबा एकत्रित हुआ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भाई राहुल के लिए राजघाट से बैटिंग की है. उन्होंने पीएम मोदी को कायर प्रधानमंत्री बताया है. प्रियंका ने परिवारवाद की तुलना भगवान श्री राम और पांडवों से कर दी. जिसके जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा पर जोरदार हमला किया है.