Chandigarh MMS Scandal Case : मोहाली MMS कांड का `संपूर्ण सच`
Sep 19, 2022, 14:55 PM IST
मोहाली MMS कांड में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल के 2 वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा मामले की जांच के लिए 7 सदस्यों की कमेटी बना दी गई है. दो छात्रों को भी इस जांच कमेटी का हिस्सा बनाया गया है. तो वहीं मोहाली MMS से जुड़े आरोपियों की खरहर कोर्ट में पेशी की जाएगी.