SIYA movie cast interview: फिल्म में पूजा को आते थे पैनिक अटैक विनीत कुमार बताई सच्चाई
Sep 22, 2022, 12:09 PM IST
सिया मनीष मुद्रा की डायरेक्टोरिल डेब्यू फिल्म है,फिल्म में विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म रेप की घटनाओं से प्रेरित है.इस फिल्म में विक्टिम के साथ होने वाली ट्रेजेडी .साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट ने बताए फिल्म बनने के दौरान के किस्से और बॉयकॉट बॉलीवुड जैसे मुद्दों पर खास बातचीत की.