झुग्गी में रहने वाली लड़की बनेगी पायलट, सपना पूरा कराने वाली कैप्टन जोया बोलीं- ये तो शुरुआत है...
कहते हैं कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती. आप जितनी उड़ान भरना चाहो भर सकते हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. झुग्गी में रहने वाली लड़की ने बताया कि कैसे उसका पायलट बनने का सपना पूरा होने वाला है. लड़की की कहानी सुन का आपका दिल भर जाएगा. देखें वीडियो...