हाथी के बाड़े में गिर गया 2 साल के बच्चे का जूता, फिर गजराज ने सूंड से उठाकर दिया वापिस, दिल जीत लेगा ये वीडियो
Elephant Viral Video: गजराज की समझदारी के हजारों वीडियोज आपने देखें होंगे. लेकिन आज वाला ज्यादा खास है. क्यों? पहले ये वीडियो देखिए. दरअसल, इस हाथी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक जू का है. तो कहानी ये है कि छोटे से बच्चे का जूता बाड़े में गिर जाता है और हाथी उसे कैसे वापिस करता है वो अंदाज देखिए.