अगर गांधी खानदान की सरकार होती तो क्या राम मंदिर बनता ? फिर एक बार चुनावी ताल ठोकती दिखीं Smriti Irani
Smriti Irani in Uttarakand: सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने पब्लिक रैली में दिए भाषण के दौरान कहा कि अगर गाँधी खानदान दिल्ली में होता तो क्या वैक्सीन लगती, अगर गांधी खानदान दिल्ली में होता तो क्या राम मंदिर बनता, अगर गांधी खानदान होता तो क्या 370 हटता. वीडियो में देखिए एक बार फिर चुनावी ताल ठोकती दिखीं स्मृति ईरानी.