Smriti Challenges Rahul: स्मृति ईरानी का Rahul Gandhi से सवाल, `Amethi से चुनाव लड़ना पक्का समझूं`?`
Dec 20, 2022, 11:15 AM IST
कांग्रेस नेता अजय राय के आपत्तिजनक बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चैलेंज किया है। स्मृति ने राहुल से सवाल किया कि. 'अमेठी से राहुल का चुनाव लड़ना पक्का समझूं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे, डरेंगे तो नहीं।'