`आप मुझसे इतनी बहस कर रही हैं तो टीचर्स का क्या हाल करती होंगी`, स्मृति ईरानी की DIOS को फटकार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने ससंदीय क्षेत्रप में 3 दिवसीय दौरे पर है. जैसे ही वो वहां पहुंची तभी डीआईओएस की शिकायत लेकर शिक्षकों का एक ग्रुप पहुंचा. उसी वक्त स्मृति ईरानी ने तत्काल प्रभाव से उनकी समस्या का साधान किया और फोन कर महिला डीआईओएस को फटकार लगाई. देखें इस वीडियो में आखिर उन्होंने क्या कहा...