Funny Video: महिला की चप्पल को मुंह में दबाकर चोरों की तरह `नौ-दो ग्यारह` हुआ सांप, देख लोगों ने कहा- `नागिन को गिफ्ट करेगा`...
सोशल मीडिया पर एक ऐसे सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, दरसल एक महिला ने अपनी चप्पल को सांप पर फैंका तो सांप ने उसको अपने मुंह में दबाकर ऐसे भागा जैसे कोई चोर हो, ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.