कहीं हुई टक्कर तो कहीं लगा तगड़ा जाम....मनाली में जबरदस्त स्नोफॉल से हाल हुआ बेहाल, लोगों के घूमने का मजा किरकिरा; VIDEO
Manali and Shimla Snowfall update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए लोगों के लिए ये मजा सजा बन गया है. बार-बार हो रही बर्फबारी की वजह से जबरदस्त अटल टनल के पास जहां 1000 गाड़ियां फंस गई वहीं मनाली में गाड़ियां फिसलती हुई दिखाई दी. सिर्फ फिसली ही नहीं एक गाड़ी की दूसरी फिर तीसरी गाड़ी में टक्कर होते हुए भी दिखाई दी. देखें वीडियो...................................................