Solar Storm: धरती पर बड़े खतरे का संकेत, जल्द ही सौर तूफान टकराने की आंशका
Jul 18, 2022, 12:00 PM IST
सौर तूफान हमेशा से वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष शोधकर्ताओं के लिए चिंता का विषय रहा है, क्योंकि उनसे पृथ्वी पर बड़े पैमाने पर असर पड़ने की आशंका है. अब एक खतरनाक सौर तूफान किसी भी वक्त पृथ्वी से टकरा सकता है. इसके टकराने से बिजली ग्रिड और इससे जुडे़ सामान को खराब कर सकता है. इस तूफान को जी2 लेवल का बताया जा रहा है.