Somalia Ship Hijack: समुद्री लुटेरों को भारत से उलझना पड़ा महंगा!
Jan 06, 2024, 20:00 PM IST
समंदर में भारत ने अपना दम दिखाया है. अरब सागर में जहाज MV लीला नॉरफ़ॉक को सोमालिया के लुटेरों से बचाकर इंडियन नेवी ने अपना लोहा दुनिया में मनवाया है. और अब बचाए गए सभी भारतीय नागरिक इंडियन नेवी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं । लेकिन अरब सागर में इंडियन नेवी के इस एक्शन की धमक लाल सागर के समंदर तक सुनाई पड़ी है । देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.