Sonia Gandhi ने अल्पसंख्यकों के बहाने PM Modi पर किया बड़ा हमला, Election 2024 में होगा घमासान
Mar 02, 2023, 08:53 AM IST
Lok Sabha Election 2024: 2024 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. BJP से लेकर Congress, RJD सहित कई दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. Congress के अधिवेशन में Sonia Gandhi ने अल्पसंख्यकों के बहाने PM Modi पर बड़ा हमला किया. वहीं Bihar में Lalu Yadav ने भी BJP के खिलाफ प्रचार किया.