गांगुली की `फिफ्टी`, लॉर्ड्स में टी-शर्ट फहराने से लेकर एक ट्वीट से बवाल मचाने वाले दादा की कहानी
Jul 08, 2022, 13:33 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज अपना 50वां जन्मदिन है. सभी भारतीय क्रिकेटर और फैन्स गांगुली को दादा कहकर बुलाते हैं. हालांकि गांगुली के सख्त तेवर के लिए भी उन्हें दादा कहा जाता है. सौरभ गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था.