मैंने शानदार जीत दर्ज की है... टिकट कटने पर देखिए क्या बोले दक्षिण मुंबई से बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में कई दिग्गजों के टिकट कटे तो कई का पत्ता साफ हो गया. इस बीच बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने टिकट ना मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ''...मुझे पता चला कि ऐसा फैसला लिया गया है...मैं काम करता रहूंगा, मैंने हमेशा काम किया है, मैं इसलिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ पद हो या पैसा...आज मैं सुकून महसूस कर रहा हूं, पहले मुझे सांसद के तौर पर पार्टी की सीमा में रहकर काम करना पड़ता था...''हालांकि नेता जी की बातों से एक चीज तो साफ हो गई है ना ही वह खुल कर इस फैसले का विरोध कर पा रहे है और ना ही इसे अपना पा रहे हैं.