`सपा और कांग्रेस नेता योगी जी से लें ट्यूशन`, बाराबंकी की पब्लिक मीटिंग में बोले PM Modi
May 17, 2024, 12:58 PM IST
चुनावी महीना चालू है ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाराबंकी उत्तरप्रदेश में मौजूद हैं. अपने भाषण में उन्होंने योगी जी की खूब तारीफ की और साथ ही उन्होंने कहा यदि सपा और कांग्रेस सत्ता में आए, तो राम लल्ला फिर से एक तंबू में होंगे और वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे. उन्हें लेना चाहिए" योगी जी से ट्यूशन,कि बुलडोजर सही जगह और सही समय में कहा चलाएं, देखें ये वीडियो...