सपा दफ्तर के बाहर ``गर्व से कहो शूद्र`` के बाद `गर्व से `कहो हम ब्राह्मण हैं` के पोस्टर लगे
Feb 04, 2023, 15:51 PM IST
Ramcharit Manas Controversey : उत्तर प्रदेश में रामचरित मानस विवाद में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर गरमाई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जातीय राजनीति को गरमाने की ये सियासी कवायद की आंच अब समाजवादी पार्टी को भी झुलसाने लगी है.