इस मकर संक्रांति गंगासागर में लगाइए डुबकी, सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम
Tue, 15 Jan 2019-11:05 am,
गंगासागर द्वीप पर सैकड़ों और हजारों भक्त जुटते हैं. यह वह स्थान है जहां गंगा और बंगाल की खाड़ी मिलती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, गंगासागर में पवित्र स्नान करने और भगवान कपुल मुनि का आशीर्वाद लेने से मोक्ष प्राप्त करने में मदद मिलती है. मकर संक्रांति के लिए इस बार प्रशासन ने विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भीड़ पर नजर रखने के लिए एक राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. भारतीय तटरक्षक बल ने दो होवरक्राफ्ट, डॉर्नियर एयरक्राफ्ट, चेतक हेलीकॉप्टर, तेज गश्ती पोत और स्पीड बोट भी तैनात किए हैं. इसके साथ ही तटरक्षक और भारतीय नौसेना के विशेष गोताखोरों को भी बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है. देखें पूजा मेहता की रिपोर्ट...