बिना टेंशन के करें राम लला के दर्शन... अयोध्या मंदिर में बने हैं सामान रखने के लिए खास लॉकर्स
Dec 28, 2023, 12:57 PM IST
राम मंदिर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें कि 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा ऐसे में वहां लॉकर की व्यवस्था भी की गई है. आपको बता दें कि लॉकर सुविधा प्रबंधक, प्रिंस पाठक ने कहा है कि "700 से अधिक लॉकरों वाली यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी, यहां रखे गए भक्तों के सामान की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए हैं...