Sri Lanka Declares Emergency: श्रीलंका में सड़को पर हाहाकार
Jul 13, 2022, 15:02 PM IST
Sri Lanka Declares Emergency Live Updates : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश को आर्थिक बदहाली की आग में झोंक कर खुद भाग गए हैं. खबरों के मुताबिक उनके साथ उनकी पत्नी और बॉडीगॉर्ड भी हैं. वहीं लोगों ने अब प्रधानमंत्री के घर भी डेरा दाल दिया है