Srilanka Crisis : जनता ने `जीत` ली `लंका`
Tue, 12 Jul 2022-1:35 pm,
आर्थिक तंगी के बीच श्रीलंका में लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर जनता का जोरदार प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, साथ ही प्रदर्शनकारी लगातार राष्ट्रपति सचिवालय के अंदर घुसने की कोशिश भी कर रहे हैं