Kanpur में बनाई गई E- Waste से मूर्ति, PM ने मन की बात में किया था इलेक्ट्रॉनिक कचरे का जिक्र
Feb 08, 2023, 00:27 AM IST
कानपुर के एक बैंक में ऐसी मूर्ति लगाई गई है, जो लोगों को न सिर्फ आकर्षित करती है बल्कि पर्यावरण को ई-कचरे से बचाने की राह दिखाती है. इस मूर्ति को बनाने के लिए खराब हो चुके कंप्यूटर, मोबाइल और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है.