Chinese Apps Ban: चीनी ऐप पर फिर सख्ती,138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप भारत में बैन
Feb 05, 2023, 15:01 PM IST
94 Loan Apps Ban: चीन (China) के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत में चीन के 232 ऐप बैन कर दिए गए हैं. चीन के 138 सट्टा लगाने वाले ऐप बैन हो गए हैं. इसके अलावा चीन के 94 लोन देने वाले ऐप भी भारत में प्रतिबंधित हो गए हैं.