Hijab Row: हिजाब पहनने का कैंपेन PFI का - कर्नाटक सरकार की दलील
Sep 20, 2022, 17:57 PM IST
कर्नाटक सरकार ने दलील दी कि हिजाब पहनने का कैंपेन PFI का था. सरकार ने कहा कि हिजाब पहनने का फैसला छात्राओं का नहीं था उन्हें जैसा समझाया गया उन्होंने वैसा कर लिया. 2021 से पहले हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं था.