सन 65, 71 की लड़ाई लड़ी, 101 की उम्र में मना रहे 75 वां गणतंत्रता दिवस
देश की आजादी की लड़ाई देख देशभक्ति जगी तो 1948 में सेना में भर्ती हुए 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ने वाले सूबेदार तेजाराम पूनिया (Subedar Tejaram Poonia101) वर्ष की उम्र में मना रहे 75 वां गणतंत्रता दिवस लड़ाई के उन लम्हों को याद कर आज भी उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, देखें ये वीडियो...