Anti-tank guided missile Helina का सफल परीक्षण, देखें टेस्टिंग का रोमांचक Video
Feb 19, 2021, 23:46 PM IST
राजस्थान में भारतीय सेना और एयरफोर्स (IAF) ने संयुक्त रूप से 4 हेलिना एंटी-टैंक मिसाइलों (HELINA Missile) का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद (DRDO) द्वारा विकसित इन मिसाइलों को ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया.