Liquor Policy Case: AAP पहेली बनती जा रही है - BJP
Aug 25, 2022, 15:50 PM IST
आज दिल्ली में BJP केजरीवाल सरकार के खिलाफ 19 जगह प्रदर्शन कर रही है. BJP का ये प्रदर्शन AAP की आबकारी नीति के विरोध में हो रहा है. इस बीच सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि AAP पहेली बनती जा रही है.