`मैं किसी से नहीं डरता और गारंटी देता हूं कि कांग्रेस जीतेगी`, हिमाचल में सुखविंदर सिंह ने जीत की भरी हुंकार
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस पार्टी से प्रदेश के विधायक नाराज दिख रहे हैं जिसकी वजह है कि 34 विधायकों में से 20 विधायकों ने सीएम सुखविंदर सिंह को बदलने की मांग कर दी है. विधायकों का सीएम पर आरोप है कि उन्होंने सभी को नजरअंदाज किया है. इस बीच सुखविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- "मैं डरने वालों में से नहीं हूं और मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब बजट पेश किया जाएगा तो कांग्रेस जीतने वाली है. बजट आज पारित होगा. बीजेपी मेरे इस्तीफे की अफवाह फैला रही है. कांग्रेस एकजुट है" देखें वीडियो...