Super 80: Turkey के लिए Varanasi से NDRF की एक और Team रवाना, राहत और बचावकार्य में करेंगी मदद
Feb 09, 2023, 10:06 AM IST
तुर्किये के भूकंप के बाद बेबस हालात को देखते हुए वाराणसी से NDRF की एक और टीम को रवाना कर दिया गया। भारत की ओर से ये तीसरी टीम तुर्किये पहुंचेगी जो राहत और बचावकार्यों में मदद करेगी। इस रिपोर्ट में आगे देखें देश की 80 बड़ी खबरें फटाफट।