Supreme Court On Nupur Sharma: नूपुर की वजह से `उदयपुर`?
Jul 02, 2022, 14:21 PM IST
Kanhaiya Lal Murder Case Live Updates: VHP ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से Nupur Sharma की याचिका ठुकराए जाने पर निराशा जताई है. VHP ने कहा कि Supreme Court को नूपुर के खिलाफ देशभर में दर्ज मुकदमों को एक साथ क्लब करने की अनुमति देनी चाहिए थी. उसे वाकई जान का खतरा है, कोर्ट की इन टिप्पणियों से यह खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से निलंबित चल रही नूपुर शर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की आलोचनात्मक टिप्पणियां उसके आदेश का हिस्सा नहीं हैं.