IT Survey on BBC: बीबीसी दफ्तरों पर खत्म हुआ आयकर विभाग का सर्वे, लगातार 60 घंटे चला एक्शन
Feb 17, 2023, 09:47 AM IST
IT Raid on BBC: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे खत्म हो गया है. करीब 60 घंटे तक चले एक्शन के दौरान आयकर विभाग ने बीबीसी के कई अहम दस्तावेज और दूसरी चीजें जब्त कर ली, जिनकी अब वह व्यापक जांच करके आगे की कार्रवाई करेगा.