Madarsa Survey: देश में मदरसों पर `महाभारत`
Sep 08, 2022, 13:03 PM IST
यूपी के बाद मध्यप्रदेश में भी मदरसों के सर्वे को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. माना जा रहा है असम की ही तर्ज पर मध्यप्रदेश में गैर कानूनी मदरसों पर बुलडोजर चलेगा.