खत्म हुआ वनवास... 500 वर्ष पुरानी प्रतिज्ञा हुई समाप्त
उत्तरप्रदेश: राम मंदिर की 'प्राणप्रतिष्ठा' से पहले, अयोध्या के सरायरासी गांव में 'सूर्यवंशी ठाकुर' समुदाय के लोगों ने लगभग 500 साल बाद पगड़ी पहनी है. समुदाय ने शपथ ली थी कि जब तक उस स्थान पर मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता तब तक वे पगड़ी नहीं पहनेंगे, देखें ये वीडियो...