Suspended MPs Update: संसद परिसर में धरने पर निलंबित सांसद
Jul 28, 2022, 10:44 AM IST
संसद में 24 सांसद 50 घंटे से धरने पर बैठे हैं. ये वो सांसद हैं जो सदन से एक हफ्ते के लिए निलंबित हैं. इन सांसदों का कहना है कि जब तक ये निलंबित हैं तब तक वो संसद परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे.