`शुभेंदु अधिकारी चोर है`, Kunal Ghosh ने लगाएं सनसनीखेज आरोप
TMC और बीजेपी के बीच छत्तीस का आकड़ा है और यह बात किसी से छिपी नहीं है. कोलकाता पुलिस ने 11 बीजेपी विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. ऐसे में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बीजेपी नेता पर हमला करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''बंगाल के लोग जानते हैं कि सुवेंदु अधिकारी चोर हैं. बीजेपी ने उन्हें चोर कहा, और उन्होंने ही वीडियो जारी किया. सुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तारी से बचना था जि वजह से उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इन सभी ने राष्ट्रगान का अपमान किया, इसलिए कानून के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है.'' TMC नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. खुद ही देखें वीडियो...