`बीजेपी को हराने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार`, नई पार्टी बनाने के बाद बोले स्वामी प्रसाद
2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोश में दिखाई दे रही हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' लॉन्च के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "हम बीजेपी को हटाने के लिए भारतीय गठबंधन को मजबूत करेंगे. हम उनके नेताओं से बात करेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बीजेपी हार जाए, जरूरत पड़ने पर मैं सभी बलिदान देने के लिए तैयार हूं."