Taak Thok Ke:विपक्ष की बात `सरकार` मानेगी तो देश उन्नति की राह पर जाएगा- अनुराग भदौरिया
Mar 11, 2023, 19:23 PM IST
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान से एकबार फिर देश में सियासी बहस छिड़ गई है. ओवैसी ने मुसलमानों से राजनीतक नेतृत्व मजबूत करने के लिए कहा है. Taal Thok ke शो में सपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष की बात 'सरकार' मानेगी तो देश उन्नति की राह पर जाएगा.