Taal Thok Ke : महबूबा मुफ्ती का फिर जागा `पाकिस्तानी प्रेम`
Jul 30, 2022, 20:20 PM IST
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. एक बार फिर से उन्होंने पाकिस्तान प्रेम दिखाया है. महबूबा जब भी पीएम मोदी या भारत को लेकर कोई बयान देतीं हैं तो उनकी जुबान पर पाकिस्तान का नाम जरूर आता है. इस बार तो महबूबा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बन रहे अवैध चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर भारत को नसीहत दे डाली. इशारों-इशारों में उन्होंने भारत को CPEC से जुड़ने की सलाह भी दी.