Taal Thok Ke: AAP विधायक को A K Bajpai का जवाब- सरकारी गवाह है, 164 के बयान हैं..फिर भी बेशर्मी
Mar 09, 2023, 19:56 PM IST
दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ में है. सिसोदिया से ED पूछताछ कर रही है. न सबके बीच आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जान को खतरा बताया है. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!