Taal Thok Ke: मदद के बहाने पीछे-पीछे बुलडोज़र?
Nov 03, 2022, 00:15 AM IST
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है. इस सर्वे में पता चला है कि उत्तर प्रदेश में करीब आठ हजार मदरसे गैर मान्यता हैं. वहीं मौलाना अरशद मदनी सर्वे पर कहा है कि 'सरकारी मदद नहीं चाहिए'. तो अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब खान जान ने कहा है कि सरकार दिखावा और छल कर रही है.