Taal Thok Ke: पीएम मोदी को `गाली` देना कांग्रेस को पड़ेगा भारी? Congress
Dec 03, 2022, 21:45 PM IST
जैसे-जैसे गुजरात में वोटिंग आखिरी पड़ाव में पहुंच रही है वैसे ही मुद्दे भी जोर पकड़ते जा रहे हैं. गुजरात में दूसरे चरण में 14 जिलों की कुल 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसी बीच कर्नाटक के कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद वीएस. उग्रप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भस्मासुर बताया है, जिसपर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है. आज Taal Thok Ke में बहस देखिए इसी मुद्दे पर.