Taal Thok Ke: विरोधी मानस के `विरूद्ध`, योगी का `धर्मयुद्ध`!
Mar 14, 2023, 23:46 PM IST
उत्तर प्रदेश में एकबार फिर श्रीरामचरितमानस को लेकर बवाल हो गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर सूबे के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. जिसके बाद सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से श्रीरामचरितमानस पर बेतुका बयान दे दिया है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.